आदमपुर/जालंधर (अमरजीत सिंह, राजीव सिंगला)- प्राचीन शिव मन्दिर राम बाजार आदमपुर मे रघुवंश परिवार की ओर से शिव विवाह का आयोजन किया गया। जिसमे जंगम बाबा की सदस्या टीम द्वारा भगवान् शिव पारवती जी के विवाह के बारे में वताया गया व भगवान् शिव जी का गुणगान किया। इस मौके पर राजीव सिंगला सर्कल प्रधान बी.जे.पी विशेष तौर पर पहुँच कर भगवन शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिव भक्त हाज़िर हुए इस मौके रघुवंश परिवार की ओर से लंगर भी लगाया गया। इस मौके डॉ मोहित गौतम प्रधान व् विनोद कुमार सेक्ट्री ने आये सभी शिव भक्तों का धन्यवाद किया। इस मौके विक्रम टंडन कैशियार, नंद किशोर डॉ अरुण शर्मा, मदन लाल टंडन, सुशील डोगरा, सुरेश कुमार, अमित सभ्र्बाल, धीरज वर्मा, सुरिंदर बग्गा, रिक्की, संजय शर्मा, वंश शर्मा, गौरव सिंगला, दिनकर सिंगला, जगदीश वसुदेव, गगन बंसल, विजय सिंगला, अमित शर्मा, केशव शर्मा, पवन मल्होत्रा, योगेश पाठक, गौतम पंडित, स्वरित सभारबाल, प्रणव, द्विषा, आदि अन्य हाज़िर थे।
0 Comments