हिन्दू सभा मन्दिर ब्राम्पटन कनेडा में महामंडलेश्वर स्वामी शरणानंद जी का भव्य स्वागत


फगवाड़ा/ब्राम्पटन (शिव कौड़ा)-
हिन्दू सभा मन्दिर ब्राम्पटन कनेडा में परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी शरणानंद जी महाराज के आने पर मंदिर कमेटी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर स्वामी जी ने प्रवचन द्वारा लोगों को कहा कि भगवान को पाने के लिए ना ही भुखे रहने की जरूरत है और ना ही जंगल में जानें की जरूरत है हमें केवल अपना कर्म करना चाहिए आदि बातों से लोगों को प्रेरित किया इस मौके पर मन्दिर के अध्यक्ष मधु भूषण लामा वां अभेदेव शर्मा द्वारा स्वामी जी का मंदिर में आने पर स्वागत किया व फगवाड़ा से विशेष रूप से आयें हमारे पत्रकार शिव कौड़ा का धन्यवाद किया इस मौके पर फगवाड़ा के स्व पंडीत राम प्रकाश भारद्वाज के बेटे देव भारद्वाज, रविन्द्र भारद्वाज पंडीत फूल कुमार, भीमसेन कालिया, श्रीमती कांता देवी कालिया, श्रीमती सरला चोपड़ा, राधव कौड़ा आदि सैकड़ों परिवार उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments