जालंधर (SURMA PUNJA)- ज़िले में 16 महिला पुलिस अधिकारियों जिन्होनें खेल के क्षेत्र में बड़ी प्राप्तियां करते हुए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है को सम्मान के तौर पर ज़िला प्रशासन की तरफ से पी.ए.पी. कैंपस की दीवार और अन्य के साथ फलाई ओवर पर उनकी ग्रैफ़टीयां बनाई गई है। डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि यह ग्रैफ़टीयां लड़कियों को जहाँ शिक्षा में मेहनत के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी वहीं उभरती खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में कामयाबी की नई बुलन्दियां को प्राप्त करने के लिए भी उत्साहित करेगी। उन्होनें बताया कि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ प्रोगराम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है, कि लड़कियों को खेल के क्षेत्र में कामयाबी की सीढ़िया चढ़ने की पूरी छूट देनी चाहिए, जिससे वह जालंधर पुलिस की इन महिला अधिकारियों की तरह देश का नाम रौशन कर सकें। थोरी ने बताया कि इन 16 महिला पुलिस अधिकारियों ने अलग -अलग खेल जैसे जूडो, कबड्डी, शूटिंग,वेट लिफ्टिंग, कुश्ती और दौड़ में बढ़िया प्रर्दशन किया और अब पुलिस विभाग में पी.पी.एस. अधिकारी से ले कर कांस्टेबल के अलग -अलग पदों पर तैनात हैं। उन्होनें बताया कि पीपीएस अधिकारी सुनीता राण, मनजीत कौर, हरवंत कौर, अवनीत कौर संधू, हरवीन सराओ और खुशबीर कौर, इंस्पेक्टर राजविंकर कौर गिल, कांस्टेबल रवनीत कौर, इंस्पेक्टर राजविन्दर कौर, ए.एस.आई. रणदीप कौर, ए.एस.आई. मनदीप कौर, हैड कांस्टेबल अमनदीप कौर, हैड कांस्टेबल मनप्रीत कौर, सब इंस्पेक्टर अंजूमनोर गिल, सब इंस्पेक्टर राजवंत और गुरशरनप्रीत कौर है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को नया नारा देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि महिलाएं खेल के क्षेत्र में भारत देश को दुनिया का अग्रणी देश बनाने में अहम भूमिका निभा रही है और लोगों को अपनी, बेटियों को खेल के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बता दें कि ज़िला प्रशासन की तरफ से हंस राज स्टेडियम में सानियां नेहवाल और पी.वी.सिंधू की सबसे बड़ी ग्रैफ़टी बनाने के इलावा लूट पाट की वारदान को असफल बनाने वाली बहादुर लड़की कुसुम की भी ग्रैफ़टी बनाई गई है।
0 Comments