श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांधा


फगवाड़ा 2 दिसंबर (शिव कौड़ा) श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल माडल टाऊन फगवाड़ा का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह परिवर्तन शीर्षक के अन्तर्गत स्थानीय आडिटोरियम रैस्ट हाऊस में आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री पदम जैन, सचिव श्री ओम प्रकाश जैन एवं कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन के सानिध्य एवं स्कूल प्रिंसीपल श्रीमति ताजप्रीत कौर के नेतृत्व में आयोजित प्रभावशाली समागम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि डा. डी. आर. भट्टी (आईपीएस) डीजीपी सेवानिवृत जबकि गैस्ट आफ ऑनर के रूप में डा. नयन जस्सल एडीसी कम कमिश्रर नगर निगम फगवाड़ा उपस्थित हुईं। विद्यालय की बैंड टीम ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमोकार महामंत्र के साथ हुआ। जिसके पश्चात ज्योति प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना की गई। विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री पदम जैन ने गणमान्यों का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय का शुभारंभ वर्ष 1995 में हुआ था। शिक्षा का जो पौधा एस.एस. जैन सभा ने 26 वर्ष पूर्व लगाया था उसकी छांव में पढ़ लिख कर हजारों विद्यार्थी अपनी मंजिल की तरफ अग्रसित हो चुके हैं। विद्यालय सचिव ओम प्रकाश जैन तथा कोषाध्यक्ष अनिल जैन ने भी कहा कि यह विद्यालय स्कूल स्टाफ की अथक मेहनत से आज बुलंदियों को छू रहा है। तत्पश्चात लघु नाटिका परिवर्तन के माध्यम से समाज में चल रही कुरीतियों को दर्शाते हुए उपस्थितों को उनमें परिवर्तन लाने का संदेश दिया। उन्होंने परिवर्तन लघु नाटिका द्वारा भ्रूण हत्या न करने, नशा खत्म करने, बाल शोषण, बाल मजदूरी न करवाने, रिश्वत न लेने, देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने, नारी सम्मान करने तथा अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित बनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। गिद्दा, भंगड़ा की खूबसूरत प्रस्तुति ने सभी को थिरकने पर विवश कर दिया। प्रिंसीपल ताजप्रीत कौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए विद्यालय की प्रगति सहित अलग-अलग क्षेत्रों में प्राप्त की गई उपलब्धियों से अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम तथा लगन के साथ पढ़ाई करने एवं अपने अभिभावकों तथा अध्यापकों का आदर करने की प्रेरणा दी। एस.एस. जैन सभा के सदस्यों तथा विद्यालय प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा सभी गणमान्यों का पधारने के लिए आभार जताया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर एस.एस. जैन सभा के चेयरमैन श्री दविन्द्र जैन, प्रधान सतीश जैन, श्री कीमती लाल जैन चन्दन, श्री यशपाल जैन, श्री सुभाष चन्द्र जैन, श्री अजित जैन, श्री जनेश जैन, श्री करन जैन, श्री रमेश जैन, डिस्पेंसरी अध्यक्ष श्री दिनेश जैन, श्री राजकुमार जैन श्री महेश जैन, श्री सुनील जैन (जेसीटी), सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्री अजय जैन, श्री अतुल जैन, जैनवीर मण्डल के सदस्य श्री अमित जैन, श्री राजीव जैन, श्री हेमन्त जैन, श्री पियूष जैन, श्री कृष्ण लाल गोल्डी, श्री रचित के अलावा मलकीयत सिंह रघबोत्रा पूर्व अध्यक्ष नगर कौंसिल फगवाड़ा सहित विद्यार्थियों के अभिभावक तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments