फगवाड़ा 18 सितंबर (शिव कौड़ा) ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में 177वां मासिक राशन वितरण समागम ब्लड बैंक के अध्यक्ष मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अप्रवासी भारतीय महिला सुखविन्द्र कौर भमरा शामिल हुईं। उन्होंने 60 जरूरतमंद महिलाओं को एक महीने का राशन वितरित करते हुए ब्लड बैंक द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की भरपूर सराहना की। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि समाज सेवक रमेश गाबा, रमेश दुग्गल, मनीष बत्रा, तारा चंद चुम्बर, अवतार सिंह कोछड़, राजिंदर सिंह कोछड़ (खंड वाले), विश्वामित्र शर्मा, राजीव कुमरा, एन.आर.आई. सतपाल वर्मा, हर्ष वीरजी छाबड़ा, सोनी दुग्गल इत्यादि के सहयोग से गत पन्द्रह वर्षों से मासिक राशन वितरण समागम करवाया जा रहा है। इस अवसर पर मोहन लाल तनेजा, सुधा बेदी, विश्वामित्र शर्मा, रूप लाल, रमेश गाबा, एस.सी. चावला, तारा चंद चुंबर आदि उपस्थित थे।
0 Comments