श्री कुन्ता कुटीर प्रथम पाटोतसव

फगवाड़ा/हरिद्वार (शिव कौड़ा) श्री कुन्ता कुटीर प्रथम पाटोतसव श्री कुन्ता कुटीर भूपतवाला हरिद्वार में 1 से 3 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है श्री कुनता देवी जी महाराज जी के शिष्य पवन कुमार ने हमारे पत्रकार शिव कौड़ा को ईश्वर जी की‌ उपस्थिति में बताया कि श्री स्वामी रामपुरी जी महाराज व श्री स्वामी लीलापुरी जी महाराज के आशीर्वाद से तीन दिवसीय कथा, श्री रविनन्दन जी महाराज द्वारा 2 दिसंबर को कथा का आनंद मानते हुये इस मौके पर कैनेडा से विशेष रूप से आयें राजेश चोपड़ा उनके धर्मपत्नी अमीता चोपड़ा  राम चड्डा शाम चड्डा अविनाश चड्डा श्रीकांत त्रेहन आशा त्रेहन श्रीमती मधु अचला कौड़ा उशम चड्डा शशी त्रेहन आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments