डा जवाहर धीर की नव प्रकाशित पुस्तक पर शानदार समारोह

फगवाड़ा (शिव कौड़ा) दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी के सहयोग से नगर में नवस्थापित संस्था बिम्ब-प्रतिबिंब सृजन संसथान द्वारा पंजाब के नामवर साहित्यकार डा जवाहर धीर के नए कथासंग्रह एक फीकी सी मुस्कान का आर्य माडल सी.सै.स्कूल के सभागार में गत सायं एक शानदार समारोह का आयोजन करके लोकार्पण नगर के प्रभावशाली व्यक्तितत्वों की उपस्थिति में  किया गया ।स॔स्थान के प्रमुख  प्रो.अनिल पांडेय व दिलीप कुमार पाण्डेय के निर्देशन में इस कार्यक्रम में आस्था प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पर पुस्तक पर चर्चा  करते हुए विचारक व चिंतक डा यश चोपड़ा ने पुस्तक में प्रकाशित कहानियों को उनके जीवन का श्रेष्ठ लेखन बताते हुए कहा कि कहानियों के विषय,उनका शब्द चयन और इनका उपयोग अत्यंत प्रभावशाली है तथा इस पुस्तक को बहुत पहले छप जाना चाहिए था ।पंजाब हिन्दी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष  प्रि.कैलाश भारद्वाज ने पुस्तक के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि डा.धीर इस शहर का तो गौरव हैं ही,पंजाब के भी गौरव हैं ।उनकी लेखनी से निकली रचनाएँ साहित्य की हर विधा पर लिखी रचनाओं को सफलतापूर्वक सराहा गया है । पंजाबी कहानीकार रविन्द्र सिंह चोट ने भी डा धीर की कहानियों पर विवेचनात्मक पर्चा पढ़ा । समारोह के अध्यक्ष  प्रसिद्ध साहित्यकार टी.डी.चावला नेअपने संबोधन में  डा धीर के समूचे लेखन व पचास सालों पुराने संबंधों पर बात की। पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष मलकीत सिंह रघवौत्रा  व लेखक एस.एल विरदी ने भी अपने विचार रखे ।सभी वक्ताओं को संस्थान की ओर से दोशाला भेंट कर के सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments