जालंधर 15 फरवरी (अमरजीत सिंह)- संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 645 वें पावन अवतरण दिवस पर प्रदेश भाजपा महासचिव राजेश बागा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी महान शख्सियत सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। संत रविदास जी के नाम के रसपान से सभी का जीवन धन्य हो जाता है। वह गुरु नानक मार्किट जालंधर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। राजेश बागा ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास ने रचनाओं के माध्यम से धार्मिक एकता व सामाजिक समरसता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा गुरुओं व संत महात्माओं की जयंती व पुण्यतिथि पर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने में सक्रिय भागीदारी निभाई जा रही है। संत गुरु रविदास की वाणी प्राणी मात्र के लिए समानता एवं कर्म के द्वार खोलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस संत जी का गुरुपर्व और उनकी शिक्षाएं हमें समाजिक भाईचारे व समरसता का संदेश देता है। उन्होंने सभी को संत जी के दर्शाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
0 Comments