लायन विनोद कुमार टंडन का ताजपोशी समारोह संपन्न

 


शहर की समूह समाज सेवी संस्थायों ने की शिरकत 

विनोद ने कहा पूरी तनदेही से निभाएंगे जिम्मेवारी 

आदमपुर (हरदीप सिंह, पुषपिंदर वर्मा)- लॉयन क्लब आदमपुर की और से नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद कुमार टंडन का ताजपोशी समारोह स्थानीय लायंस आई हस्पताल आदमपुर में संपन्न हुआ। इस समारोह में मुख्यथिति के तौर पर लायंस क्लब के जिला गवर्नर दविंदर पाल अरोड़ा, विशेष अथिति के तौर पर उप जिला गवर्नर-1 इंजीनियर.एस.पी सोंधी, उप जिला गवर्नर- 2 रशपाल सिंह बच्चाजीवी, लायन पी.एस.चावला उपस्थित रहे. समारोह की शुरुयात प्रधान विनोद कुमार टंडन के शपथ के साथ शुरू हुई व इस मोके साल 2022 -23 की टीम में लायन राजीव सिंगला को सचिव व लायन सुधील डोगरा को सह सचिव, अमरजीत सिंह को कोषाध्यक्ष व लायन बलराम वर्मा को सह कोषाध्यक्ष, लायन हरविंदर सिंह परहार को पी.आर.ओ व लायन हरिंदर सिंह बंसल को सह पी.आर.ओ नियुक्त किया गया। जिन्हे वी.डी.जी 1 लायन एस.पी सोंधी ने शपथ दिलाई। इस मोके अपने सम्बोधन में जिला गवर्नर दविंदर पाल अरोड़ा ने अध्यक्ष विनोद टंडन व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा की लायंस क्लब आदमपुर पहले दिन से ही समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है व यही कारण है की इस क्लब की गिनती 321-डी जोन में मुहरी क्लबों के रूप में होती है व उन्हें पूरी आशा है की लायन वनोद कुमार की अगवाई में आगे भी यह संस्था इसी तरह से से समाज सेवा के कार्यों में लगा रहेगा। इस मोके उप जिला गवर्नर एस.पी. सोंधी व रशपाल सिंह बच्चाजीवी ने कहा की विनोद कुमार पूरी सेवा भावना से काम करते आ रहे है ऐसे में अब प्रधान के रूप में उनकी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है व उन्हें पूरी आशा है की इस साल में यह टीम नए आयाम स्थापित करेगी। इस मोके इंडक्शन अफसर पूर्व जिला गवर्नर परमजीत सिंह चावला ने कहा की उन्हें ख़ुशी है की लायंस क्लब आदमपुर की नयी टीम भी तजुर्बे व नौजवान सोच का मिश्रण है जो आने वाले समय में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा करेगा व वह भी संस्था को यकीन दिलाते है की जब कभी भी कहीं भी उनकी जरूरत महसूस हो वह हर समय हाजिर रहेंगे। इस मोके पूर्व जिला गवर्नर प्रिंस वर्मा, हरदीप सिंह खड़का, हरीश बांगा, मोहिंदर जीत सिंह, रीजन चैयरमेन राजिंदर प्रशाद, जोन चैयरमेन बाबा मनमोहन सिंह ने भी समूह टीम को बधाई दी। इस मोके सभी का धन्यवाद करते हुए लायन विनोद कुमार ने कहा की क्लब की और से जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वह समूह टीम के साथ मिल उसे पूरी तनदेही से निभाने का जतन करेंगे। अंत में लायन दशविंदर चाँद चैयरमेन लायंस आई हस्पताल आदमपुर ने सभी का धन्यवाद किया। दौरान क्लब के सभी सदस्यों के इलावा शहर की कई राजनितिक, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों, समागम में समाज सेवक राज कुमार पॉल, मनमोहन सिंह बाबा, डॉक्टर करनैल सिंह पूरन होस्पिटल आदमपुर नने भी नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद कुमार टंडन को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments