आदमपुर/जालंधर (अमरजीत सिंह)- केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायुसेना केंद्र आदमपुर में दिनांक 8 दिसंबर 2022 को विद्यालय का वार्षिक खेलकूद दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन रवीश राकेश नॉमिनी चेयरमैन विद्यालय प्रबंधन समिति केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 वायु सेना केंद्र आदमपुर और गेस्ट ऑफ ऑनर श्री जगदीश लाल चेयरमैन ऑफ इंपीरियल स्कूल आदमपुर और अन्य गणमान्य अतिथियों ने इस उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर इस समारोह को गौरवान्वित किया ।समारोह का शुभ आरंभ स्वागत गीत के द्वारा हुआ। झंडारोहण के बाद मार्च पास्ट का भव्य प्रदर्शन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद की विभिन्न गतिविधियां संपन्न करवाई गई ।सभी सदनों के विद्यार्थियों ने खेलकूद की भावना के साथ बड़े जोश और उत्साह के साथ विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में भाग लिया। माध्यमिक विभाग में अशोक सदन और प्राथमिक विभाग में टैगोर सदन का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
0 Comments