इंपीरियल स्कूल ग्रीन कैंपस आदमपुर में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया


आदमपुर 24 दिसंबर (अमरजीत सिंह)- शनिवार को इंपीरियल स्कूल ग्रीन कैंपस आदमपुर में क्रिसमस का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पूरे स्कूल को बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया। स्कूल समारोह की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन श्री जगदीश लाल पचरीचा, डायरेक्टर श्री जगमोहन अरोड़ा, प्रिंसिपल श्रीमती सविंदर कौर मल्ही, मुख्य शैक्षणिक सलाहकार श्रीमती सुषमा वर्मा, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती परविंदर कौर, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में हुई। इस खुशी के मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्नों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया। घर से सांता क्लॉज बनकर आए सभी बच्चे बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इस मौके पर स्कूल में एक झोपड़ी भी बनाई गई, जिसे बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया था। उसमें कई उपहार रखे हुए थे। इसके बाद सेंटा क्लॉज ने सभी को टॉफी, चॉकलेट और गिफ्ट बाँटे। इस मौके पर पहली कक्षा से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षा में क्रिसमस से संबंधित गतिविधियाँ कराई गईं। कक्षा V और VI में एक क्रिसमस ट्री डेकोरेशन एड सीन (यीशु मसीह का जन्म दृश्य) प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें क्लास 6 रीगल ने पहला, क्लास 5 रॉयल ने दूसरा और क्लास 5 ग्लोरियस ने तीसरा स्थान हासिल किया। सातवीं से आठवीं कक्षा के बीच क्ले मॉडलिंग इंटर हाउस प्रतियोगिता कराई गई। सातवीं क्लास में चैलेंजर्स हाउस ने पहला, अचीवर्स हाउस ने दूसरा और पायनियर हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। आठवीं कक्षा में एक्सप्लोरर्स हाउस ने पहला, अचीवर्स हाउस ने दूसरा और चैलेंजर्स हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। माननीय निर्देशक सर जगमोहन अरोड़ा जी ने कहा कि आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि आप सभी इंपीरियल स्कूल ग्रीन कैंपस के प्रांगण में क्रिसमस मना रहे हैं। उन्होंने सभी को क्रिसमस की बधाई दी और कहा कि हम सभी को ईश्वर के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और कड़ी मेहनत करनी चाहिए। अंत में इंपीरियल स्कूल, ग्रीन कैंपस आदमपुर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सविंदर कौर मल्ही ने सभी को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी और कहा कि हम सभी को सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए और आने वाले समय में हमें और भी बहुत कुछ मिलेगा। नया साल में हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि हम अपनी मंजिलों तक आसानी से पहुँच सकें और उन्होंने कहा कि हम भविष्य में भी हर त्योहार को बहुत अच्छे तरीके से मनाते रहेंगे। 

Post a Comment

0 Comments