मिशन मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर के तहत शहर में स्थापित हुए आर आर आर सेंटर्स


जालंधर 28 मई (जसविंदर सिंह आजाद, अमरजीत सिंह)- 
कमल विहार वैलफेअर सोसाइटी (रजि.) के जनरल सैकटरी कमलजीत सिंह ने बताया कि मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर जरूरतमंद लोगों की मदद एवं पर्यावरण और शहर को स्वच्छ बनाने की एक मुहिम है। इस मुहिम के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर 3R सेंटर्स बनाए गए हैं जहां शहरवासी अपने घर का अनुपयोगी सामान जैसे कपड़े, जूते, किताबें, फर्नीचर, ग्लास, सोफे, कुर्सी, टाइल्स, बैग्स, खिलौने आदि जमा करवा सकते हैं। ये सामान जरूरतमंद लोगों में निशुल्क बांटा जाएगा। और बाकी बचा सामान रिसाइकल सेंटर में देकर पुनः प्रयोग के लिए परिवर्तित किया जाएगा। सेंटर्स में इस सब का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा। एवं प्रतिदिन की रिपोर्ट केंद्र की स्वच्छ भारत अभियान टीम को पोर्टल के ज़रिए सबमिट की जाएगी।

       


3R सेंटर्स में सामान जमा करवाने वालो को कंपोस्ट और कपड़े के थैले दिए जायेंगे। इस मुहिम के तहत मेरी लाइफ ऐप और पोर्टल भी बनाया गया है। मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर मिशन लाइफस्टाइल को बेहतर और सस्टेनेबल बनाने की एक मुहिम है। जिसमें लोग पर्यावरण संरक्षण का महत्व तथा अपने निजी जीवन में भी सक्रिय तरीके से रिसोर्सेस को इस्तेमाल करना समझेंगे। इसके अलावा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल अथवा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सी.एफ. सुमन, डी.डी.एफ. मैडम अनुशिका, मोटीवेटर मोहित, काजल, माला, पूजा, आरुशी तथा कुलदीप कौर उपस्थित रहे।

       


कमल विहार वैलफेअर सोसाइटी (रजि.) की तरफ से परगट सिंह, कमलजीत सिंह, विकास कुमार करीर, लखविंदर सिंह, चंदर शेखर, हरमिंदर सिंह, अनिल कोहली, हनी बहल और बहुत से मुहल्ला निवासी मौजूद रहे। कमलजीत सिंह कमल विहार वैलफेअर सोसाइटी (रजि.) के जनरल सैकटरी ने शहरवासियों से अपील की है कि इस मुहिम को सफल बनाने में अथवा शहर को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इलाका निवासी रोज़ाना शाम 6 बजे से 8 बजे तक 3R सेंटर्स जो कि कमल विहार के मकान नंबर 34 नंबर में बनाया गया है, अपनी वस्तुऐं जमा करवा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments