स्वच्छता अभियान सोसायटी रजिस्टर्ड की बैठक हुई


फगवाड़ा। 19 मई (शिव कौड़ा)-
स्वच्छता अभियान सोसायटी रजिस्टर्ड फगवाड़ा की बैठक मदन मोहन खट्टर अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई। बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 4 जून दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे स्थानीय बस स्टैंड फगवाड़ा परिसर में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस की पूर्व बेला पर एक हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा हवन यज्ञ आर्य समाज बंगा रोड के सहयोग से समाजसेवी जुगेश प्रभाकर के निर्देशन में होगा। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों को प्रदूषित वातावरण से बचने का संदेश दिया जाएगा।तदोपरांत नामी कलाकारों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें पर्यावरण को बचाने का संदेश प्रसारित होगा। सदस्य बस स्टैंड परिसर में कुछ पौधे लगाकर वन महोत्सव भी मनाएंगे। सदस्यों ने वातावरण दिवस मनाने हेतु नवीन सुझाव दिए जिनमें साहिल सोनी ने पंपलेट बांटने का सुझाव दिया जिसमें लोगों को प्रदूषित वातावरण की रोकथाम हेतु किए जाने वाले उपायों की जानकारी देना होगा इसके अतिरिक्त वहां पर प्रड्यूसर डायरेक्टर जसविंदर सिंह चग्गर द्वारा निर्मित एक डॉक्यूमेंट्री भी सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों बाबत दिखाई जाएगी। पीआरटीसी बस स्टैंड प्रबंधन के सहयोग से किए जाने वाले इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रमन नेहरा चेयरमैन सुखदेव सिंह प्रेम कुमार अशीष गांधी श्यामसुंदर बिल्ला होंगे।  इस मौके जसविंदर सिंह चगर महासचिव हरीश चंद्र कश्मीर लाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सपन मेहरा, शिव कौड़ा पत्रकार, दीप्ति ओहरी साहिल सोनी हरजोत राजन चोपड़ा सरदार आर एस पनेसर चारुदत्त सुधीर ओम दत्त इत्यादि उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments