सर्व नौजवान सभा द्वारा जरूरतमंदों का आप्रेशन करवा कर आंखों की रौशनी लौटाना बड़ा परोपकार : रमनदीप


फगवाड़ा 13 जुलाई (शिव कौड़ा)-
सर्व नौजवान सभा (रजि.) फगवाड़ा की तरफ से सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उद्योगपति जतिन्द्र सिंह कुंदी अन्तर्राष्ट्रीय डायरेक्टर अलायंस इंटरनेशनल के सहयोग से एक जरूरतमंद महिला की आंख का ऑपरेशन करवाया गया। सोसायटी के श्रृंखलाबद्ध प्रोजेक्ट आओ पुण्य कमाएं के अन्तर्गत डा. तुषार अग्रवाल की देखरेख में उक्त महिला नेत्र रोगी की आंख का सफल ऑपरेशन करते हुए फोल्डेबल लैंस डाला गया। इस दौरान थाना सतनामपुरा के एसएचओ रमनदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए एवं सभा के इस स्थायी प्रोजैक्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि नेत्र ज्योति के बिना दुनिया अन्धेरी है, जिस व्यक्ति की आंखों की रोशनी दोबारा लौट आती है, उसकी दुनिया लौट आती है। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा यह बड़ा ही परोपकारी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान डा. तुषार अग्रवाल ने आंखों की देखभाल के बारे में जानकारी दी और कहा कि आंखों की सुरक्षा के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए। आंखों की किसी भी समस्या को नजरअंदाज न करते हुए विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह जरूरी लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनका अस्पताल यथासंभव जरूरतमंद लोगों की आंखों की सर्जरी करने में अपना सहयोग देगा। हुसन लाल जनरल मैनेजर जेसीटी ने कहा कि कंप्यूटर और मोबाइल फोन के इस युग में बच्चों की आंखें सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। इन्हें बचाने के लिए प्रभावी प्रयास जरूरी हैं। सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने सभा की समाज सेवा को समर्पित परियोजनाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि सभा जहां जरूरतमंद मरीजों की आंखों आप्रेशन करवाती है वहीं वहीं समय-समय पर मुफ्त दवाएं व ईलाज के लिये आर्थिक सहायता भी दी जाती है। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार कनौजिया, उपाध्यक्ष रविनद्र सिंह राय, महासचिव डा. विजय कुमार, नरिंदर सिंह सैनी, साहिबजीत साबी, राकेश कोछड़, विक्रमजीत सिंह विक्की, हरविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments