इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा ने सरकारी प्राइमरी स्कूल पीपारंगी को भेंट किया 25 बोरी सीमेंट

फगवाड़ा 16 सितंबर (शिव कौड़ा) महिलाओं की अग्रणी समाज सेवी संस्था इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा की तरफ से सरकारी प्राइमरी स्कूल पीपारंगी में चल रहे ईमारत के नवीनीकरण कार्य में बहुमुल्य सहयोग देते हुए 25 बोरे सीमेंट स्कूल को भेंट किया। इस दौरान क्लब की अध्यक्षा मनीषा क्वात्रा (पिंकी) के नेतृत्व में स्कूल इंचार्ज कमलजीत कौर को 10 हजार रुपए नकद राशी भी भेंट की गई। क्लब की शाखा अध्यक्ष मनीषा क्वात्रा ने बताया कि इस प्रोजैक्ट की डायरैक्टर केश लता थीं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल की इस ईमारत के नवीनीकरण से स्कूल में पढऩे वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों को अच्छी सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने भविष्य में भी स्कूल को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। स्कूल इंचार्ज कमलजीत कौर ने इन्नरव्हील क्लब के प्रयास की सराहना करते हुए सहयोग के लिये आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आई.पी.पी. सरोज पब्बी, क्लब सचिव विम्मी शर्मा, एडिटर चन्द्ररेखा संधीर आदि उपस्थित थीं।

Post a Comment

0 Comments