स्केटिंग रिंग में दि इम्पीरियल स्कूल, सिटी कैंपस आदमपुर के बच्चों ने दिखाया अपना दम

     


डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग असोसिएशन द्वारा आयोजित 23 वें डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 में दि इम्पीरियल स्कूल, सिटी कैंपस आदमपुर के बच्चों ने अपने हुनर का परचम लहरायाI यह प्रतियोगिता पुलिस डी. ए. वी स्कूल जालंधर में आयोजित की गई थी| इस प्रतियोगिता में स्कूल के कई बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें आर्द्विक पटेल, आयुष्मान, अंशिता यादव, धैविक, हर्षल, रिशान, शौर्य वीर राणा, साम्या यादव, कृष्णा सांगर, हर्षिता कुमारी सिक्ता आदि प्रमुख थेl  

स्केटिंग रिंग में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और बहुत सारे मेडल्स भी जीतेI इस प्रतियोगिता में अर्द्विक पटेल कक्षा-1 ने 2 लैप रेस 1 गोल्ड मेडल और 3 लैप रेस 1 गोल्ड मेडल, अंशिता यादव कक्षा-3 1000 मीटर  रेस में ब्रोंज मेडल, धैविक कक्षा-4 1000 मीटर रेस में ब्रोंज मेडल, रिशान कक्षा-4 1000 मीटर रेस में ब्रोंज मेडल, कृष्णा सांगर कक्षा-4 1000 मीटर  रेस में ब्रोंज मेडल और साम्या यादव कक्षा- 4 500 मीटर  रेस में सिल्वर मेडल तथा 1000 मीटर रेस में ब्रोंज मेडल जीताI 

बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल के डायरेक्टर श्री जगमोहन अरोरा और प्रधानाचार्या श्रीमती पूजा ठाकुर जी ने सबको बधाई दी और स्केटिंग कोच श्री अजय मेहरा की भी सराहना की और कहा कि आगे भी हमारे स्कूल के बच्चे ऐसे ही अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन करते रहेंगे I



Post a Comment

0 Comments