नशों की लत ने कई घर बरबाद किये, गुरकीरत सिंह बेदी


एंटी करप्शन एसोसिएशन इंडिया के पंजाब प्रेसिडेंट स: गुरकीरत सिंह बेदी ने पंजाब में बढ़ रही नशाखोरी को लेकर चिंता जाहर की

जालंधर (सुरमा पंजाब)- एंटी करप्शन एसोसिएशन इंडिया के पंजाब प्रेसिडेंट स. गुरकीरत सिंह बेदी ने पंजाब में बढ़ रही नशाखोरी को लेकर चिंता जाहर की है। पंजाब में नशाखोरी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। नशाखोरी इस कदर पैर पसार रही है कि आज हमारे बच्चे महिलाएं भी इसकी दलगत में फसते जा रहे है। हालांकि सरकार और प्रशासन की तरफ से भी इस समस्या पर काबू पाने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जाते हैं। मगर फिर भी नशा खोरी पंजाब में बढ़ती ही जा रही है। जिससे समाज का हर वर्ग हर बुद्धिजीवी चिंतित है। एंटी करप्शन एसोसिएशन इंडिया के पंजाब प्रधान गुरकीरत सिंह बेदी ने इस पर चिंता जाहर करते हुए कहा कि पंजाब की जवानी नशों में खत्म होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आए दिन कहीं ना कहीं अप्रिय घटनाएं ऐसी देखने को मिलती ही रहती हैं। नशों की लत ने कई घर उजाड़ दिए हैं। गुरकीरत सिंह ने कहा कि इसके लिए केवल सरकारें, प्रशासन ही जिम्मेवार नहीं बल्कि हम सब इसके लिए भागीदार हैं। क्योंकि हम सब मिलकर इसके लिए अपनी आवाज नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी आसपास ऐसे लोग जो इस धंधे में लिप्त हैं, इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को जरूर देनी चाहिए और अगर कहीं भी कोई ऐसा व्यक्ति या ऐसा कोई बच्चा मिलता है जो इसकी दलगत में फंस गया है। तो उसकी मदद जरूर करें, उसका इलाज कराऐं और समाज के हर व्यक्ति को इसके लिए अपने आसपास सबको सचेत करें। ताकि आने वाले समय में हमारे पंजाब के बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन हर वक्त ऐसे कामों के लिए हमेशा त्यार रहती है। जिससे समाज में खुशहाली का वातावरण बनाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments