स्वामी संत दास स्कूल की शिक्षिका ने मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

फगवाड़ा 1 दिसंबर (शिव कौड़ा) स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल के शिक्षा विभाग में अध्यापिका के पद पर कार्यरत मैडम आशा रानी कटोच ने चंडीगढ़ में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। आज यहां बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के सेक्टर-7 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 30 से 85 वर्ष आयु वर्ग की इस चैंपियनशिप में पंजाब भर के कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने 45 वर्ष आयु वर्ग की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण के अलावा लंबी कूद प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है। आयोजकों ने उन्हें मेडल के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने तमिलनाडु में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में अपनी जगह बना ली है। यहां बता दें कि मैडम आशा रानी कटोच ने इससे पहले 2018 की लंबी कूद प्रतियोगिता और 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते थे। इसके अलावा साल 2019 के दौरान उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में आयोजित मास्टर गेम्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 2 स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। उनसे प्रशिक्षण लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी जिला व राज्य स्तरीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया है. मैडम कटोच गेम्स के साथ एन.सी.सी. अधिकारी भी हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति धर्मवीर कटोच और ससुराल वालों के अलावा स्कूल की प्रिंसिपल अंजू मेहता को दिया और कहा कि उन्होंने हमेशा उन्हें कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल अंजू मेहता ने मैडम आशा रानी कटोच को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें अपनी शिक्षिका पर गर्व है और वह मैडम कटोच के उज्ज्वल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।

 चित्र सहित.

------------------------------------
SHIV KAURA
JOURNALIST
9988065105

Post a Comment

0 Comments