बाबा बालक नाथ मन्दिर कटैहरा बाजार में करवाया पांचवा संध्या संकीर्तन

फगवाड़ा 19 जनवरी (शिव कौड़ा) सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर जलोटा चौक कटैहरा बाजार फगवाड़ा में 3 व 4 फरवरी को करवाये जा रहे वार्षिक सम्मेलन के उपलक्ष्य में पांचवा संध्या संकीर्तन चड्ढा परिवार के सहयोग से करवाया गया। जिसमें मन्दिर कमेटी एवं रक्षा रानी महिला संकीर्तन मण्डली ने बाबा जी की भेटों का सुन्दर गुणगान किया। प्रबंधकों की ओर से सहयोग के लिये सर्वश्री शाम लाल चड्ढा, हैनरी चड्ढा, दीवांशु चड्ढा, मानक चड्ढा एवं बब्बू चड्ढा को सम्मानित भी किया गया। मन्दिर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन राजेश जलोटा राजू एवं उप प्रधान गोपाल चोपड़ा बब्बू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष माघी महीने में वार्षिक समागम एवं भण्डारा करवाया जाता है। जिसके उपलक्ष्य में दैनिक संध्या कीर्तन का शुभारंभ किया गया है। यह संध्या कीर्तन रोजाना सांयकाल 7.30 से 10 बजे तक होगा। संध्या कीर्तन के पश्चात बालक सेवा संघ द्वारा लंगर की सेवा प्रेम भावना सहित बरताई गई। प्रबंधकों ने बताया कि 3 फरवरी को प्रात: नगर परिक्रमा के पश्चात रात्रि 8 बजे बाबा जी का जागरण प्रारंभ होगा। जिसमें गायक कलाकार पिरती सिलों लुधियाना वाले बाबा जी की महिमा का सुन्दर गुणगान करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 4 फरवरी दिन रविवार को प्रात: 10 बजे बाबा जी का धूना रमाया जायेगा। जिसके पश्चात ध्वजारोहण और प्रात: 11.30 बजे बाबा जी की चौंकी होगी। जिसमें राकेश राधे बरनाला वाले बाबा जी की भेटों से संगत को भाव विभोर करेंगे। दोपहर 1.30 बजे भंडारे की सेवा अटूट बरताई जायेगी। उन्होंने समूह धर्म प्रेमियों से संध्या कीर्तन एवं वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने की पुरजोर अपील की है। इस अवसर पर राजेश कालिया, सनी शर्मा, पारस जलोटा, दर्शन भल्ला, प्रदीप भारद्वाज, हैप्पी ब्रोकर, रोहित बख्शी, अंजुम धीर, राकेश पंडित, रमेश वधवा, बलजीत गुप्ता, मनीष उप्पल, जय अग्रवाल, मुकेश शर्मा, बलदेव राज बोबी, मास्टर सतीश, अभी, मनीष शर्मा, विशाल, गुरप्रीत सिंह, आशु चावला, राकेश आहूजा, अश्वनी शर्मा, मंजीत सिंह लड्डू, अमित वधवा, सुदर्शन बहल, शाम लाल जलोटा, राघव उप्पल, सनी, मोहित मेहरा के अलावा सोनिया जलोटा, रजनी चोपड़ा, रीटा गुप्ता, पप्पी वधवा, शोभा अग्रवाल, भावना जलोटा, गीता भारद्वाज, हरिता धीर, किरण वधवा, सुधा कालिया, सीमा वधवा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

तस्वीर सहित।

Post a Comment

0 Comments