दि इंपीरियल स्कूल, सिटी कैंपस, आदमपुर ने भरी ‘उड़ान’ परिवर्तन की


आदमपुर 15 फरबरी (अमरजीत सिंह)-
दि इम्पीरियल स्कूल, सिटी कैंपस, आदमपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छठे वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का थीम ‘उत्सव, दि विंग्स ऑफ चेंज’ था l बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में ग्रुप कैप्टन एस.एम टांगरी जी, श्रीमती अंजू टांगरी जी तथा मनोहर लाल टांगरी जी, गेस्ट ऑफ ऑनर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, नगर निगम आदमपुर श्री रामजीत जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गगन पसरीचा जी, डॉ सुमित तथा शहर के सम्मानित अतिथिगण उपस्थित रहे। स्कूल के चेयरमैन श्री जगदीश लाल पसरीचा जी, डायरेक्टर श्री जगमोहन अरोड़ा जी, श्रीमती दिशा अरोड़ा, श्रीमती मीना पसरीचा, श्रीमती कंचन कोचर, मानसी कक्कर तथा परिवार के अन्य सदस्य, प्रिंसिपल TIS ग्रीन कैंपस, श्रीमती सविंदर कौर मल्ही, प्रिंसिपल यूरो किड्स, श्रीमती दीपा पांडेय, शैक्षणिक सलाहकार श्रीमती सुषमा वर्मा जी  तथा सभी पेरेंट्स भी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे l

   कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया l डायरेक्टर श्री जगमोहन अरोड़ा जी ने सभी अतिथियों तथा पेरेंट्स का स्वागत किया l इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी l  कार्यक्रम की शुरुआत शबद और सरस्वती वंदना से हुई l इसके बाद मास्टर अनय, मास्टर सृजित, मिस भव्या, अंशिका, और नव्या थीम के अनुसार दर्शको को इम्पीरियल एयरलाइन्स की अनोखी यात्रा पर ले गए। 

   इस कार्यक्रम में बच्चों ने कला की सभी विधाओं को खूबसूरती से प्रस्तुत किया l स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा और कला की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया l  ग्रेड 1 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत वेलकम डांस, ट्रिब्यूट टू बॉलीवुड तथा चलती का नाम गाड़ी प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मंच संचालन मिस मीरा उत्तम ने किया और दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी l  थीम के अनुसार बच्चों ने जीवन तथा समाज में होने परिवर्तन को दर्शाया और यह बताया कि हमें भी उस परिवर्तन का हिस्सा होना चाहिए जो हम अपने आस-पास  देखना चाहते हैं l हरेक प्रस्तुति एक सकारात्मक संदेश को समर्पित थी। से नो टू प्लास्टिक डांस के द्वारा बच्चों ने दर्शकों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और मोबाइल एडिक्शन डांस से मोबाइल फ़ोन के अत्यधिक उपयोग को उजागर किया गया। स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया, फ्यूज़न डांस, एरोबिक्स, जिमनास्टिक्स , चेंज ऑफ सीजन, बटरफ्लाई डांस, गिद्दा और भंगड़ा आदि  प्रस्तुतियाँ मनमोहक और ज्ञानवर्धक थीं। परिवर्तन को समर्पित यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा रहा l 

       यह पूरा कार्यक्रम प्रिंसिपल दि इम्पीरियल स्कूल, सिटी कैंपस, श्रीमती पूजा ठाकुर और उनकी टीम की देख-रेख में तैयार किया गया l इस मौके पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड और फुल अटेंडेंस अवार्ड भी दिए गए l पार्थ गुप्ता, रेयांश, मनसिमरण और तनिष गुप्ता प्रथम स्थान पर रहे l कई शिक्षकों को भी मैक्सिमम अटेंडेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी सराहना की और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी l अंत में स्कूल के चेयरमैन श्री जगदीश लाल पसरीचा जी ने सभी अतिथियों तथा पेरेंट्स का धन्यवाद ज्ञापन किया । सभी पेरेंट्स ने कार्यक्रम का आनंद उठाया और बच्चों तथा टीचर्स की दिल खोलकर प्रशंसा की l प्रोग्राम के अंत में सभी पेरेंट्स और बच्चों ने स्कूल की ओर से प्रबंधित किये गए भोजन का आनंद उठाया । निश्चित ही यह दिन दि इम्पीरियल स्कूल, सिटी कैंपस, आदमपुर के बच्चों  के लिए यादगार दिन रहा l

Post a Comment

0 Comments