खत्री सभा (रजिस्टर) की बैठक 4 अगस्त को


फगवाड़ा (शिव कौड़ा) -
खत्री सभा (रजिस्टर) फगवाड़ा के अध्यक्ष मदन मोहन बजाज ने बताया कि सभा के विकास के लिए अति आवश्यक है कि लोकतांत्रिक ढंग से सभा के चुनाव उपयुक्त समय पर होते रहें तथा सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन होता रहे श्री बजाज ने बताया कि हमारी टीम का कार्यकाल समाप्त हो रहा है नई कार्यकारिणी के गठन के लिए हमारी बैठक 4 अगस्त रविवार को सुबह 10.30 बजे मंदिर बाबा भंडारी,गली नं 1-A,बसरा पैलेस के पीछे गुरू हरकिशन नगर फगवाड़ा में होगी 

Post a Comment

0 Comments