आदमपुर 6 नवंबर (अमरजीत सिंह) : जे.सी. क्लब आदमपुर के 12 दिवसीय दिवाली फन मेला के अध्यक्ष जे.सी. मानव कोचर की देखरेख में ग्रुप सदस्यों के सहयोग से आदमपुर में इसकी जोरदार शुरुआत हुई। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर कौंसिल आदमपुर के अध्यक्ष दर्शन सिंह करवल ने भाई साहिब की ओर से गुरु महाराज के चरणों में अरदास करने के बाद रिबन काटकर किया। जे.सी. क्लब आदमपुर के सभी सदस्यों द्वारा हर वर्ष किये जाने वाले इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जितने दिन यह मेला नगर कौंसिल द्वारा आयोजित किया जाएगा उन्हें हर तरह का सहयोग दिया जाएगा। जेसीसी क्लब आदमपुर के अध्यक्ष मानव कोचर ने कहा कि इस 12 दिवसीय दिवाली फन मेले के दौरान खाने-पीने की चीजें, मनोरंजन के लिए विभिन्न सुविधाएं दी जाएंगी। बच्चों के लिए तरह तरह के झूले, बड़ों के लिए झूले और मनोरंजन के लिए बहुत कुछ उपलब्ध कराया जाएगा और मेले के आखिरी दिन 10 नवंबर को एक लकी ड्रा भी निकाला जाएगा। इसमें जुटाई गई सारी धन राशि को उनका क्लब सामाजिक कल्याण कार्यों में निवेश करेगा। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा पिछले 26 वर्षों से हर साल आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान अब तक लगभग 80 लड़कियों की शादी की जा चुकी है। इस दौरान जोगिंदर पाल, कनु बंसल (सभी पार्षद), जे. सी. देविंदर सूरी, जे.सी. हरप्रीत संधू, जे.सी. जगमोहन अरोड़ा, जे. सी. अनुप वर्मा, देविंदर बंसल (डीसी), जे. सी. हितेश दिलबागी, जे. सी. नरिंदर कुक्कू, गुरमुख सिंह सूरी, राजेस कुमार राजू, कैप्टन गुरमीत सिंह, सतविंदर अरोड़ा, संजीव नायर, हैप्पी अग्रवाल, सुरेश कुमार ठकुराल और अन्य शहरवासी मौजूद थे।
0 Comments