दी इंपीरियल स्कूल ग्रीन कैंपस की छात्रा शृष्टि ने 94.4 प्रतिशत अंक लेकर शानदार प्रदर्शन किया.

आदमपुर 15 मई (अमरजीत सिंह):
दी इंपीरियल स्कूल, ग्रीन कैंपस ,  ने अपने पहले ही कक्षा 10वीं के बैच में शत-प्रतिशत परिणाम के साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता का नया अध्याय लिखा है। सी. बी.एस. ई परीक्षा 2025 में विद्यालय के सभी छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जिससे विद्यालय की गुणवत्ता, अनुशासन और शिक्षण प्रणाली की सुदृढ़ता प्रमाणित होती है।
विद्यालय की छात्रा शृष्टि ने 94.4% अंकों के साथ टॉप करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उनके साथ नूर चौहान (91.8%), काव्या गुप्ता (91.6%) ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता की ऊँचाइयों को छुआ है। इसके अलावा स्कूल के मेधावी छात्र ओजस्वी यादव,ध्रुव भाटिया, मुस्कान गुप्ता,हर्षल ठाकुर, जसमीत कौर,कशिश चौधरी, पावकी गुप्ता,अरमान पसरिचा, जानवी,आदित्य शर्मा ने भी शानदार अंक अर्जित किए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सविंदर कौर मल्ली , उपप्रधानाचार्या श्रीमती पूजा ठाकुर ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा,
"यह परिणाम न केवल हमारे छात्रों की मेहनत और समर्पण का फल है, बल्कि हमारे शिक्षकों की कुशल मार्गदर्शन और विद्यालय के सकारात्मक शिक्षण वातावरण का भी परिचायक है।"
इस अवसर पर दी इंपीरियल स्कूल के चेयरमैन जगदीश लाल तथा डायरेक्टर जगमोहन अरोड़ा ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को विद्यार्थियों की सफलता पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा विद्यालय निरंतर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा से ही भविष्य का निर्माण संभव है।

Post a Comment

0 Comments