पीएचसी रायपुर रसूलपुर में पहले दिन 10 लोगों को टीका लगाया गया

माननीय सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह और एसएमओ आदमपुर डॉ रीमा गोगिया जम्मू के मार्गदर्शन में पीएचसी रायपुर रसूलपुर में आज 19 मार्च 2021 से कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत कि गई है। पहले दिन 10 लोगों को टीका लगाया गया है। 
आज प्राइमरी हेल्थ सेन्टर में डॉ संदीप सिंह रंधावा (चिकित्सा अधिकारी), डॉ अमित सिद्धू (आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी), हरबंस कौर (सरपंच), रेशम सिंह (जीओजी), दलबीरो (एएनएम), निधि (एएनएम), शरणजीत सिंह (मेल वर्कर), नताशा (सीएचओ), सुखजीत कौर (स्टाफ नर्स), वेल्थ (स्टाफ नर्स) इस अवसर पर मौजूद थे। 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों और सह-रुग्णता के साथ 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया गया है।सभी से अनुरोध है की प्राइमरी हेल्थ सेंटर रायपुर रसूलपुर मैं कोविड 19 का टीकाकरण करवाये यह टिका मुफ्त लगाया जाता है।

Post a Comment

0 Comments