मस्जिद ए कुबा खांबरा में आयुष्मान व लेबर कार्ड कैंप लगाया गया

जालंधर, 26 फरवरी (Surma Punjab)- मस्जिद ए कुबा खांबरा में आयुष्मान कार्ड व लेबर कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें 182 लोगों ने‌ कैम्प का लाभ उठाया।
इस मौके पर मस्जिद ए कुबा के प्रधान एम. आलम मजाहिरी, उपाध्यक्ष अलाउद्दीन चांद, अब्दुल सत्तार ठेकेदार नकोदर, मुहम्मद निहाल, आल पंजाब जमात- ए- सलमानी ट्रस्ट के अध्यक्ष और अकाली दल के वरिष्ठ नेता आबिद हसन सलमानी, मुहम्मद मुस्तफा, नदीम सलमानी, जसविंदर कुमार मुखी, हाफिज मीर मसूद अनवर, मोहम्मद कामिल, मुहम्मद शरीफ गुर्जर, मुहम्मद अरबाज खान, गुलजार, सलीम, अजीम सलमानी, हाफिज दानिश, नसीम सलमानी व अन्य उपस्थित थे।
मस्जिद प्रधान मजहर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी नहीं होने की वजह से लोग सरकारी सेवाओं से वंचित थे। सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एक व्यक्ति एक साल में 5 लाख रुपए का इलाज फ्री में करवा सकता है।
सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। भविष्य में इस कार्ड के बहुत सारे फायदे सामने आएंगे।
 

Post a Comment

0 Comments