अमरजीत सिंह जंडू सिंघा/पतारा- जंडू सिंघा में मौजूद श्री रघुनाथ शिव मंदिर में वार्षिक जागरण 30 मार्च को सभी संगतो के सहजोग से महंत पवन कुमार दास की देखरेख में 30 मार्च को करवाया जा रहा है। महंत पवन कुमार दास ने बताया की चेत नवरात्रे के सबंद में 22 मार्च से श्री रामायण जी के जाप मंदिर में चल रहे है और उनके भोग 30 मार्च को डाले जायेगे, और रात को 9 बजे जागरण की शुरुआत महंत रोशन चाँदपुरिया महामाई की जोत प्रचंड करके करेंगे। उन्होंने बताया इस जागरण में गायक कुमार राजन सभी संगतो को महामाई की मेहमा का गुणगान करके महामाई के चरणों से जोड़ेगे, उपरांत लंगर (भंडारा) संगतो को वितरित किया जायगा। जानकारी देते समह महंत पवन कुमार दास, दलीप कुमार, दिनेश यादव, नरेश कुमार और संगते।
0 Comments